शिवपुरी। आशीर्वाद अस्पताल के संचालक डॉ केके शर्मा की पत्नी एवं मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में प्रोफेसर
डॉ गिर्राज शर्मा की माँ राधा शर्मा ने आज अपना जन्मदिवस नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर अनूठे अंदाज में मनाया।मंगलम संचालक डॉ अजय खेमरिया के माध्यम से उन्होंने यह संकल्प पूर्ण किया। श्रीमती शर्मा के अनुसार करीब दो साल पहले देवी मंदिर में उन्होंने के एक माँ औऱ उसके नेत्रहीन बेटे का मार्मिक संवाद सुना तभी उनके मन मे यह बात कचोट रही थी कि दृष्टिहीनता कितना बुरा अहसास कम से कम एक मां के लिये होता होगा।इसी घटनाक्रम के बाद उन्होंने नेत्रदान का संकल्प लिया ताकि मेरे जाने के बाद इन आँखों से कोई जन्मांध इस दुनियां को देख सके। अपने 60 वे जन्मदिन पर आज उनकी यह मुराद बकायदा संकल्प पत्र भरकर पूरी हो गई।इस अवसर पर उनके पति डॉ केके शर्मा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें