
इनर व्हील क्लब एवं रोटरी क्लब ने फहराया तिरंगा
शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब एवं रोटरी क्लब ने सहभागिता से गोद लिए स्कूल शा कन्या मा विद्यालय पुरानी शिवपुरी में झण्डा वंदन किया गया जिसमें इनरव्हील क्लव अध्यक्षता श्रीमती कुसुम ओझा श्रीमती सचिव भारती जैन रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री अमिताभ त्रिवेदी सचिव श्री। विकास अग्रवाल के साथ श्रीमती सुनीता भणडावत रजनी मित्तल संध्या अग्रवाल डॉ सुनीता गौड़ श्री एनके राठी मनोज मित्तल सर्वेश अरोरा अजय बिंदल लव अग्रवाल दीपक अग्रवाल राजेश जैन गिर्राज ओझा प्रदीप गौड़ स्कूल स्टाफ आदि सभी सम्मिलित हुए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें