
प्रशासन का नवाचार
पुलिस में भर्ती की इच्छुक युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत
- लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ फिजिकल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
शिवपुरी। पुलिस सेवा में जाने की तमन्ना रखने वाली युवतियां लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट में असफल हो जातीं है। आमतौर पर लिखित परीक्षा की तैयारियां कराने के लिये जगह- जगह कोचिंग संस्थान संचालित है,किंतु लड़कियों के लिये फिजिकल तैयारी कराने वाले संस्थान नहीं है। यही कारण रहा कि पिछले वर्षों में लिखित परीक्षा एवं अन्य मापदंडों को पूरा करने के बाद भी फिजिकल टेस्ट में अधिकांश महिला अभ्यर्थियों को असफलता मिली। कई बार तो महिलाओं के आरक्षित पद रिक्त रह गए।
महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग ने पुलिस भर्ती की इच्छुक किशोरियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिलाने के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अभियान सशक्त वाहिनी की शुरुआत की है। इस अभियान में युवतियों को पुलिस भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल तैयारी भी कराई जा रही है। इस तैयारी के लिये जिला मुख्यालय पर निवास करने वालीं 40 युवतियों का चयन किया गया है।
शुक्रवार को सुबह पुलिस परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल,एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार भूरिया तथा महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। पुलिस विभाग की ओर से फिजीकल तैयारी हेतु सूबेदार गायत्री इटोरिया एवं नीतू अवस्थी को जिम्मेदारी दी गई है तथा लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु परियोजना अधिकारी पूजा स्वर्णकार, शिवा पाराशर एवं शशि शिवहरे को नामांकित किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने युवतियों से चर्चा कर पुलिस सेवा में आने की बजह पूछी तो युवतियों ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर की रोकथाम के लिये महिलाओं का पुलिस फोर्स में आना जरूरी है। यह सुनकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर आपने ऐसा निश्चय कर लिया है तो आपको सफलता मिलना तय है। अगर हम कोई लक्ष्य तय कर लें तो उसे प्राप्त करना कठिन नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें