नवंबर माह में 10 दिन के भीतर चोरी की 3 वारदातों का मामला
-अज्ञात चोर गिरोह ने हरेभरे प्लांटेशन से चुरा लिए थे ट्री गार्ड, अब जांच शुरू
शिवपुरी। नगर के 2 बत्ती चौराहे फिजिकल अंतर्गत नवंबर माह में शहर के फिजिकल क्षेत्र और टूरिस्ट वेलकम क्षेत्र से 10 दिन के भीतर 3 बार चोरी गए ट्री गार्ड और सीजेएम बंगले के सामने किए गए प्लांटेशन के आयरन पाइप चोरी की जांच पीएचक्यू स्तर से शुरू करवाई गई है। घटना को स्थानीय पुलिस ने उस समय भले ही गंभीरता से नहीं लिया लेकिन इस मामले में जानेमाने शिक्षक भगवत शर्मा द्वारा पीएचक्यू को की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक के स्तर से कार्रवाई की पहल की गई है। पुलिस महानिदेशक के स्तर से आई इस मामले की जांच अब फिजिकल थाना पुलिस को सौंपी गई है। इस शिकायत की जांच के क्रम में आज फिजिकल थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू करते हुए शिक्षक के बयान दर्ज करने की कार्यवाही की। ज्ञात रहे कि नवंबर माह में अज्ञात ट्री गार्ड चोरों ने एक के बाद एक तीन घटनाओं को 10 दिन के भीतर अंजाम देते हुए हरे भरे प्लांटेशन के ट्री गार्ड चोरी कर लिए। विजयवर्गीय फर्नीचर शोरूम के सामने से जहां कई ट्री गार्ड चोरी गए वहीं टूरिस्ट वेलकम सेंटर से अज्ञात चोरों ने 4 ट्री गार्ड चोरी कर लिए। चोरी की यह इस वारदात पुलिस द्वारा 2 बत्ती पर स्थापित हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के सामने अंजाम दी गई इसके बाद दूसरी वारदात में चोरों ने पुलिस अधिकारियों द्वारा रोपे गए प्लांट्स के ट्री गार्ड्स ही उड़ा दिए तथा तीसरी वारदात में जाधव सागर क्षेत्र से भी 5 ट्री गार्ड चोरी कर ले गए। सिलसिलेवार घटित इन घटनाओं को स्थानीय मीडिया ने भी प्रमुखता के साथ उजागर किया। स्थानीय पुलिस को भी नागरिकों ने शिकायत की मगर कोई प्रभावी कार्यवाही अमल में नहीं आई उसी समय पुलिस महानिदेशक को भी इस प्रकरण से अवगत कराया गया जिस पर अब डीजीपी ने मामले की जानकारी तलब करते हुए शिकायत को शिवपुरी पुलिस को सौंपा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें