- बिंदल फर्नीचर का हुआ हजारों का नुकसान
-घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
कोलारस। नगर में आवारा पशुओं से नगरवासी काफी परेशान हैं। आवारा पशुओं से हाइवे पर आयेदिन हादसे हो रहे है। आज एबी रोड बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित बिंदल फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिकल्स पर शाम 5 बजे दो आवारा साडो की लड़ाई में बिंदल फर्नीचर दुकान का हजारों का नुकसान हो गया। घटना शोरूम पर लगे कैमरे में कैद हुई।
बिंदल फर्नीचर की दुकान के बाहर रखे सामान को दो आवारा सांडो की लड़ाई में भारी नुकसान हुआ। गनीमत यह रही दुकानदार ने इनको अचानक बाहर लड़ते देख लिया लड़ते लड़ते दोनों साड़ शोरूम के अंदर घुस जाते तो दुकान के बाहर लगे कांच का गेट भी टूट सकता था। बाहर खड़े लोगो ने तत्काल लाठी डंडो से उनको भगा दिया नही तो काफी बढ़ा नुकसान हो सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें