शिवपुरी। नगर में पार्किंग, सड़क पर हाथ ठेले, चौपाटी जैसी व्यवस्थाओं को किस तरह सुनियोजित ढंग से सुसज्जित किया जाए यह देखने के लिये आज आला अधिकारियों की टीम नगर में निकली। पुलिस लाइन के समीप, पुरानी गल्ला मंडी सहित नगर की कुछ खाली जगह का निरीक्षण कलक्टर अक्षय कुमार एवम एसपी राजेश चन्देल ने किया। मकसद था कि किस तरह नगर में पार्किंग स्पॉट विकसित किये जायें, कैसे हाथ ठेले हॉकर्स जॉन में आये ओर किस तरह चौपाटी व्यवस्थित लगे जिससे नगर में ट्रैफिक का दवाब कम किया जाए। एसपी राजेश चन्देल ने कहा कि नगर को बेहतर बनाने की मंशा से टीम उपलब्ध जगह देखने निकली थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें