शिवपुरी। कौंन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता जोर से एक पत्थर तो हवा में उछालो यारो...शायद यही एक नोजवान ने अपने जन्मदिन के मौके पर कर दिखाया। उसने अपने जन्मदिन पर गरीब बस्ती में जाकर नोनिहालों के होठों पर खुशी ला दी।
आज अमित गुप्ता मंगल प्लास्टिक शिवपुरी का जन्म दिवस था। इस शुभ अवसर पर उन्होंने मदकपुरा में 7 बच्चों को पोषण थाली भेंट की। शक्तिशाली महिला संगठन की टीम द्वारा यह नव परिवर्तन करने की कोशिश की जा रही है। सभी लोगो से यह अपील की जा रही है कि वे किसी भी शुभ अवसर पर जरुरतमंद बच्चों की मदद करे ताकि बच्चों और उन्हें दोनों को खुशी मिले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें