शिवपुरी। आज फिर ब्लड बैंक में 🅰️➕ब्लड नही था और मरीज काफी परेशान हो रहे थे मरीज के साथ मे न कोई रक्त देने वाला था। उसका हीमोग्लोबिन 3.8 रह गया था मरीज का नाम विवेक सिंह है जिसे 1 यूनिट ब्लड की जरूरत थी। जिला अस्पताल शिवपुरी के माध्यम से संज्ञान में आया तो डोनर अपनी खुद की गाड़ी से रन्नौद से शिवपुरी आये। उस मरीज को अपना 🅰️➕ब्लड देने रन्नौद से सतीश श्रीवास्तव शिवपुरी आये। कई बार उन्होंने इमरजेंसी केस में ब्लड डोनेट किया है। एक बार फिर जय माई ब्लड ग्रुप सेवा समिति के अपने ब्लड डोनर ने अपना ब्लड देकर एक पुरुष की जान बचाई। जय माई ब्लड ग्रुप सेवा
समिति हमारे सतीश श्रीवास्तव ब्लड डोनर का तहेदिल से आभार करती है। ओर आप सभी से अनुरोध करती के की आप भी इस रक्तदान के इस महाकुंभ में अपनी उपस्तिथि दे।
जय माई ब्लड ग्रुप सेवा समिति रक्तदान महादान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें