शिवपुरी। नगर की सामाजिक संस्था जेसीआई डायनामिक ने मकर संक्रांति पर कार्यक्रम आयोजित किया। नगर के ऋषि गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति महाराष्ट्रीयन लिवास में नजर आईं। सज सवरकर महिलाएं यहां पहुंची थीं। जेसीआई की अध्यक्ष शशि शर्मा के साथ मौजूद सचिव किरण उप्पल ने बताया कि मकर संक्रांति वैसे तो देश भर में मनाई जाती है लेकिन महाराष्ट्र में इसे खास ढंग से मनाया जाता है यही वजह रही कि हमने ड्रेस कोड यही तय किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियां भी दी गईं। मुख्य अतिथि रंजीता देश पांडे थीं। अध्यक्ष शशि शर्मा, सचिव किरण उप्पल, आईपीपी सुषमा पांडे, अंशु रघुवंशी, डॉक्टर ऋषिस्वर, ज्योति तिर्वेदी, मीना दुबे, नम्रता गौतम, पद्मिनी ठाकुर, साधना शर्मा, तनु गुप्ता, श्रद्धा शर्मा, वर्षा जैन, विजय लक्ष्मी, अन्नू मित्तल, अंजली शर्मा, अनिता मिश्रा, एकता शर्मा, साक्षी जैन, ज्योति शर्मा, मोनिका शर्मा, किरण हिंडोलिया, निशा शर्मा, रेखा कुलश्रेष्ठ, सीमा शिवहरे, शिल्पा दुबे, मडिका शर्मा, रेखा गुप्ता, समीक्षा भार्गव, जेसीआई की मेंटोर गुलनाज मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें