इंडकटेंस एजुकेयर Inductance educare ने की 5 वी मेगा टेलेंट हंट स्कॉलरशिप एग्जाम की घोषणा
- कोरोना के फेर में 5 दिवस में होंगे एग्जाम
शिवपुरी। बेहतर शिक्षा के छेत्र में जिले का अग्रणी संस्थान इंडकटेंस एजुकेयर युवाओं का भविष्य बनाने में जुटा हुआ है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच शिक्षकों की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि जिले के युवा अब नगर में रहकर उत्कृष्ठ शिक्षा हासिल कर रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी के बीच जबकि सब कुछ ठहर सा गया ऐसे में इंडकटेंस एजुकेयर ने आगे आते हुए इस बार भी 5 वी मेगा टेलेंट हंट स्कॉलरशिप एग्जाम की घोषणा कर दी है। होनहारों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है और यही कारण है कि इस एग्जाम की घोषणा होते ही इसे युवाओं ने बढ़ चढ़कर सराहा है।
पुरस्कार के साथ स्कॉलरशिप भी
Inductance educare की तरफ से 5th मेघा टेलेंट हंट स्कॉलरशिप एग्जाम की घोषणा करते हुए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव एवम डायरेक्टर किशोर जैमिनी ने बताया कि इस एग्जाम की घोषणा करते हुए हमें हर्ष हो रहा है। यह एग्जाम हर साल एक ही दिन में तीन शिफ्ट में आयोजित होता था। इस बार कोविड19 के कारण 5 दिवस में एग्जाम होगा। जो 15 जनवरी 8th क्लास, 16 जनवरी 9th क्लास, 17 जनवरी 10th क्लास, 18 जनवरी 11th क्लास एवम 19 जनवरी को 12th क्लास का एग्जाम होगा। उन्होंने बताया कि सभी एग्जाम का समय दोपहर 1 से 3 बजे तक है। इस एग्जाम में प्रत्येक क्लास के छात्रों को पुरस्कार के साथ स्कॉलरशिप भी दी जायेगी।
एग्जाम के फॉर्म
inductance educare, आशीर्वाद भवन, डॉ एम. डी. गुप्ता के पास शिवपुरी से प्राप्त किये जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें