शिवपुरी। झाँसी रोड पर करधई घाटी के नीचे जीप ओर ट्रक में जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गई। एक गम्भीर रूप से घायल हुआ। घटना देहात थाना क्षेत्र की है, मौके पर टीआई देहात सुनील खेमरिया ने पहुचकर गंभीर घायल को जिला अस्पताल पहुचाया। हादसा भीषण था जीप ट्रक में फंसकर रह गई तब क्रेन बुलानी पड़ी। तब घायल को निकाला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें