Responsive Ad Slot

Latest

latest

थाना उन्नाव पुलिस के हत्थे चढ़ा 10000 का इनामी बदमाश

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
दतिया। पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया कमल मौर्य के निर्देशन एवं  एसडीओपी भांडेर मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्नाव उपनिरीक्षक जय किशोर राजोरिया द्वारा मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पहुंच नदी पुल के पास सघन वाहन चेकिंग लगाई गई। वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 23/02/ 21 को एक व्यक्ति जो पुलिस को देख कर भागा संदेह होने पर उसे पकड़ा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रानू   परिहार पुत्र धन्ना राम परिहार उम्र 26 साल निवासी लखारा थाना सिपरी बाजार झांसी का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो कमर के बाएं तरफ एक 315 बोर का loaded कट्टा  खुश हुए मिला हुए मिला जिस पर से थाना उन्नाव में अपराध क्रमांक 29 121 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध थाना  चिरूला में अपराध क्रमांक 65/20 धारा 394 तथा 11/13 एमपीडीपी के एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी थाना   चिरूला के अपराध में फरार चल रहा है। इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हेतु ₹10000 का इनाम घोषित किया गया है! संपूर्ण कार्यवाही में उन्नाव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक  जय किशोर राजोरिया,  सह उपनिरीक्षक आजाद खान, आरक्षक 799 अखिलेश रजक आरक्षक 623 राहुल सिकरवार आरक्षक 679 धर्मेंद्र कुशवाह आरक्षक चालक 584 कुलदीप जादौन की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129