नरवर। श्री 1008 पार्स्वनाथ दिगम्बर जैन नया मंदिर नरवर में 7 दिनों से चल रहा श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशान्ति महायज्ञ का आयोजन मुनि श्री सुब्रतसागर जी महाराज के सानिध्य में सम्पन हुआ। उसके उपरांत श्री जिनेन्द्र देव भगवान की रथ यात्रा नरवर नगर से बड़ी धूमधाम से निकाली गई। यात्रा के उपरांत वात्सल्य सहभोज का आयोजन किया गया। राजमल जैन हिप्पी ढिलवारिया परिवार द्वारा विधान का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें