सागर। जिले के 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस में पदस्थ ईएमटी एवं 2 पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में सम्मानित किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सागर जिले से मोतीनगर थाना 108 लोकेशन से कमलकिशोर अहिरवार, खुरई 108 से पायलट मनोज राय, सिविल लाइन 108 से संजय गौतम को मध्यप्रदेश में 108 सेवा का संचालन करने वाली ज़िकितज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सागर के जिला प्रभारी गौरव साहू, एवं धनेस शर्मा, व प्रोजेक्ट हेड श्री जीतेन्द्र शर्मा जी, कंपनी के सीईओ श्री अमिताभ जयपुरिया जी, म.प्र प्रोजेक्ट हेड अमित पटकी एवं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से आये हुए 108 के अधिकारी कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें