- पंचकल्याणक संबंधी प्रमुख पात्रो का चयन
नरवर। 1008 श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र उरवाहा किला नरवर पर मुनि श्री 108 सुब्रतसागर जी महाराज के सानिध्य में 30 बर्षो के बाद श्री जिनविम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम 7 मार्च से 12 मार्च 2021 तक होने जा रहा है। अतिशय क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जैन जी से मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र जैन बंटी द्वारा बताया गया कि पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम के पहले शनिवार 13 फरवरी 2021 को राजानल की पावन नगरी नरवर में नवीन जिनविम्ब सवा 11 फुट उत्तुंग काले काले पद्मासन वाले 1008 श्री मुनिसुब्रतनाथ भगवान 1008 श्री आदिनाथ भगवान 1008 श्री शांतिनाथ भगवान श्री चोंबीसी आदि का आगमन श्री 1008 पार्स्वनाथ जैन नया मंदिर बसस्टेंड पर होगा जहां से विशाल चल समारोह प्रारंभ होते हुए बेंड बाजो के साथ नाचते गाते भक्ति करते हुए जिनेन्द्र भगवान के जयकारें लगाते हुए सदर बाजार गणेश बाजार होते हुए श्री 1008 नेमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र उरवाहा नवीन जिनबिम्ब लघु गिरनार किला नरवर पर पहुचेगा। जहाँ धार्मिक कार्यक्रम किये जायेंगे एवम रविवार 14 फरवरी 2021 को मानस्तंभ अभिषेक एवं पंचकल्याण संबंधी प्रमुख पात्रों का चयन दोपहर 1 बजे से अतिशय क्षेत्र उरवाहा किला नरवर पर प्रतिष्ठाचार्य श्री बा.ब. संजय भैया जी मुरैना श्री बा. ब.अंशु भैया जी कोलारस के निर्देशन में सा सम्पन्न कराए जाएंगे
आयोजक 1008 श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी
निवेदक सकल दिगम्बर जैन समाज नरवर मगरोनी एवं आमोल।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें