शिवपुरी। वेट लिफ्टिंग में रूचि रखने वाले खिलाडिय़ों और इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगामी 14 फरवरी को एक दिवसीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालय शिवपुरी पर होने जा रहे है। इस बारे में जानकारी देते हुए वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले के लगभग 25-30 खिलाडिय़ों के सम्मिलित होने का अनुमान है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन शिवहरे द्वारा बताया गया कि जिला प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो दिनांक 21-22 फरवरी को इंदौर में आयोजित होनी है उसमें भाग ले सकेंगें। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 फरवरी को वन विद्यालय शिवपुरी में होगा जहां प्रतियोगिता में सब जूनियर/जूनियर/सीनियर महिला-पुरूष भाग ले सकेंगें। प्रतियोगिता में समस्त खिलाडिय़ों को का वजन प्रात: 7:30 बजे से 8:30 बजे तक लिया जाएगा एवं प्रतियोगिता 8 बजे से प्रारंभ की जावेगी। प्रतियोगिता एन्ट्री फीस रूपये 100 प्रति खिलाड़ी रखी गई है। समस्त खिलाडिय़ों को अपने साथ जन्मतिथि हेतु आधार कार्ड या 10वीं की मार्कशीट व एक फोटो लाना अनिवार्य है। जिला स्तरीय आयोजन के संबंध में बैठक में एम.आर.नेवासकर, राजेन्द्र सिंह शाह, रविन्द्र कोड़े, चन्द्रभान सिंह गुर्जर, श्रीमती रूकमणी भगत, बी.आर.परिहार, दारा खान, राजकुमार सेंगर, मनोज झा, एस.एम.चितेल एवं प्रकाश नारायण पाण्डे उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें