बामौरकलां से पांच किलोमीटर दूर ग्राम नयागांव की घटना
बामौरकलां। (संतोष ख़बरदार की रिपोर्ट) नेशनल हाईवे के पिछोर चंदेरी मार्ग के अंतर्गत बामौरकलां थाना क्षेत्र में बीती रात दस बजे के लगभग आयसर केंटर वाहन लोडिंग वाहन जो कि झांसी से लकड़ी का बुरादा लेकर चंदेरी की ओर जा रहा था अचानक पलट कर सड़क से पन्द्रह फुट नीचे खाई में गिर गया। जिसकी सूचना डायल 100 को मिली।जिसकी जानकारी पर बामौर कलां थाना ए.एस. आई कल्यान सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन क्रमांक up93/bt0151 दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। जिसमें म्रतक पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास उम्र 28 बर्ष निवासी सीता नगर कालौनी भांडेर रोड़ दतिया की मौके पर ही मौत हो गई है।जिसको निकाल कर डैड हाउस में रखा गया।और घटना के कारण वह चालक की जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने अ.क्र.47/2021 व घारा 304a के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें