शिवपुरी। नगर के संवेदनशील इलाकों में शामिल चीलौद को लेकर बिजली कम्पनी ओर लोग आमने सामने आ गए हैं। लोगों का कहना है। 15 दिन से लाइट नहीं है। अंधेरा पड़ा है। नलकूप नहीं चल रहे जल संकट है। गेंहू नहीं पिस रहे। इधर बिजली कम्पनी के प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव ने कहा कि इलाके में 15 दिन में तीन ट्रांसफार्मर लोड के फेर में फूंक गए। हम जल्द ही चौथे ट्रांसफार्मर बदलेंगे। उन्होंने कहा कि इलाके के लोग चोरी से हीटर जलाते हैं। लोड के चलते ट्रांसफार्मर फूक जाता है। बिजली के बिल तक जमा नहीं करते। इलाके में कम्पनी की टीम चेकिंग करने जाती है तो कश्मीर की तरह बच्चे पथराव करते हैं। कम्पनी ने कमलागंज, सइसपुरा, चीलौद की सबसे ज्यादा शिकायत भोपाल में दर्ज होने की बात कही। उनका कहना है डोरियां डालकर कुन्दी से बिजली चोरी करते हैं। रोटी तक हीटर पर बनती है।
इधर लोगों ने कहा कि आरोप गलत हैं। कभी भी कम्पनी चेकिंग कर सकती है। हम चोंरी करे तो कानूनी कार्रवाई कर दो पर बिजली तो हर हालत में मिलनी चाहिए। पूर्व पार्षद इस्माईल
खान ने कहा कि यह हमारा हक है। जो गलत हैं उनके चक्कर मे सभी को दोष क्यों दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें