शिवपुरी। पुलिस थाना सीहोर, नरवर एवं पुलिस चौकी मगरोनी की संयुक्त कार्यवाही में करीबन 15 लाख की खेत में खड़ी अफीम जप्त की गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में जिले में नशे का व्यापार करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातर कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी सीहोर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि, थाना सीहोर क्षेत्र के ग्राम नरौआ में सिद्दत के नाले के पास अफीम की खेती हो रही है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा को सूचना से अवगत कराया जिस पर से एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में थाना सीहोर, नरवर एवं चौकी मगरौनी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, ग्राम नरौआ में दबिश दी दबिश के दौरान पाया कि 5 आरोपी अफीम के खेत में पानी दे रहे थे, जो पुलिस को आता देख जंगल तरफ भाग गए, मौके से लगभग 15 लाख कीमत की अफीम के हरे पौधे विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि. रामराजा तिवारी, थाना प्रभारी नरवर उनि. गब्बर सिंह गुर्जर, चौकी प्रभारी मगरौनी उनि. पुनीत वाजपेयी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें