मुरैना। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के विरूद्ध मुहिम के तहत जिले के अम्बाह थाना क्षेत्रांतर्गत थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने उक्त बताये स्थान पर जाकर दबिश दी हां से 15 पेटी अवैध शराब जप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार अम्बाह थाना प्रभारी को विगत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुल् लोग अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम घटित कर भेजा गया। जहां से पुलिस ने रवि पुत्र कृपाराम सिंह तोमर उम्र 30 साल निवासी महंत की पूठ के कब्जे से 15 पेटी रास्थान रायल व्हिस्की कुल कीमत 72000 रूपये जप्त की। इसके अलावा पकडे गए आरोपी के दो अन्य साथी मोटरसाइकिल से फरार हो गए हैं। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी रवि और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ शुरू कर दी है। अम्बाह पुलिस की इस पूरी कार्यवाही में विवेक तोमर, कुलदीप दोहरे, प्रशांत दण्डौतिया, नरेन्द्र मौर्य, शिवकुमार सिंह भदौरिया, मनीष सिरोठिया की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें