यदि आपके पास अधिक है तो नेकी की दरिया में दें और यदि आपको जरूरत है तो यहां से लें
16 फरवरी बसंत पंचमी से विधिवत शुभारम्भ पटेल पार्क शिवपुरी में
शिवपुरी। 'नेकी कर दरिया में डाल' यह एक प्रसिद्ध लोकोकक्ति है, इसका अर्थ है कि लोगों को साफ और स्वच्छ मन से मदद कर बदले में किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं करना.....
इसी कहावत को चरितार्थ करने के लिए नगरपालिका क्षेत्र शिवपुरी के वार्ड 31 में स्थित पटेल पार्क में आगामी 16 फरवरी से एक नई शुरुआत होने जा रही है। अवसर बसंत पंचमी का है और इसी दिन से पार्क में 'नेकी की दरिया' शुरू की जा रही है। अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, जूते चप्पल, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ सके ऐसे सामान को ‘नेकी की दरिया' में डाल दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी सामान ले सकता है। नेकी की यह दरिया उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं, अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते।
आप बन सकते है ऐसे लोगों के लिए एक सहारा...यदि आप करना चाहते है किसी भी प्रकार से मदद तो कृपया सामग्री पटेल पार्क पहुँचाये, यदि आप अपनी संस्था अथवा स्वयं से नई सामग्री भी देना चाहते है तो भी आपका स्वागत है। इस नेकी की दरिया का विधिवत शुभारंभ 16 फरवरी वसन्त पंचमी को किया जाएगा।
सम्पर्क सूत्र..अशोक अग्रवाल पटेल पार्क टीवी टॉवर रोड शिवपुरी
9406589561, 9630091861

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें