शिवपुरी। शिवपुरी के मूलनायक के नाम से विख्यात सेसई में विराजमान श्री 1008 शांतिनाथ नौगजा अतिशय क्षेत्र सेसई में इन दिनों 16 दिवसीय 1008 श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन बड़े ही भक्ति भाव से भव्य रूप में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी मात्रा श्रद्धालु जन श्री शांतिनाथ भगवान की आराधना कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि 16 दिवसीय शुक्ल पक्ष में श्री 1008 शांतिनाथ विधान का बहुत महत्व है।
इस विधान के महामात्य में लिखा है, कि महामारी से निजात पाने के लिए 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान का आयोजन किया जाता है, यही कारण है कि कोरोना महामारी के संपूर्ण खात्मे और विश्व शांति की भावना को लेकर षोडश दिवसीय शुक्ल पक्ष में शांति नाथ महामण्डल विधान का आयोजन 12 फरवरी से 27 फरवरी तक अतिशय क्षैत्र सेसईजी शिवपुरी पर की जा रहा है। दिनांक 20 फरवरी के पुण्यार्जक प्रमोद कुमार, भावेश कुमार करैरा, नरेन्द्र कुमार संदीप कुमार, डॉ मनीष कुमार किलावनी वाले, रमेशचन्द्र अजय कुमार कोलारस ने भक्तिभाव से शांतिनाथ भगवान की आराधना हुई। 21 फरवरी के पुण्यार्जक राजाराम आनन्द कुमार गंज वाले , दीपेश कुमार सुमित कुमार, (पहाड़वाले) करैरा, राजकुमार जी(LIC) शिवपुरी, प्रवीण कुमार कोलारस, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार शुभम जैन दूध डेयरी शिवपुरी शीतल चन्द, राहुल, रिन्केश, पुरानी शिवपुरी, शीतल प्रसाद, सरोज, संजीव राजीव फतेपुर रोड़ शिवपुरी के सौजन्य से शांतिनाथ महामण्डल विधान होगा। इस पुण्य अवसर पर संगीत मय विधान एवं शुद्ध भोजन की व्यवस्था भी कमेटी के ओर से रखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें