शिवपुरी। महाप्रबंधक (GM) प.म.रे. जबलपुर 26 फरवरी को रेलवे स्टेशन शिवपुरी का निरीक्षण करने आए थे। इसी दौरान महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह द्वारा RPF थाना शिवपुरी पर कुल 16 CCTV कैमरों का उदघाटन किया गया। उक्त कैमरो की मदद से भविष्य में रेल यात्रियों के साथ होने वाली घटनाओं पर नियत्रण व कार्यवाही करने में मदद मिलेगी। उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जबलपुर, भोपाल के अन्य अधिकारियों के अलावा RPF के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.बल प.म.रे. जबलपुर महेश्वर सिंह, साथ ही वरिष्ठ कमान्डेंट भोपाल बी. राम कृष्णा उपस्थित रहे। मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा आर.पी.एफ. थाना व बैरिक का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों व जवानों को यात्रियों के विरूध्द होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें