Responsive Ad Slot

Latest

latest

'मैं तुझसे मिलने आई मन्दिर जाने के बहाने'..अब ये धुन हुई पुरानी, 'पुलिस ने पकड़े होटल से कोचिंग वाले 18 प्रेमी जोड़े'

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
आगरा। पुरानी फ़िल्म का एक गाना बडा मशहूर है। मैं तुझसे मिलने आई मन्दिर जाने के बहाने। जी हां, ये पुराने जमाने का फेमस गीत है लेकिन आजकल मायने बदल गए हैं। प्रेमी जोड़े मन्दिर के बहाने नहीं बल्कि कोचिंग के बहाने मिलने लगे हैं। वह भी किसी बाग बगीचे में नहीं बल्कि होटल में मिलन हो रहा है। इसी के चलते जब आगरा पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि एक होटल में कुछ युवक युवती मौजूद हैं तो आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस ने बिचपुरी मार्ग स्थित होटल एआर पैलेस छापामारी की। यह कार्रवाई बीते रोज की गई। यहां कमरों में नौ प्रेमी जोड़े मिले उक्त युवक और युवतियां कॉलेज में पढ़ने वाले थे। पुलिस के अनुसार, युवतियां कोचिंग और कॉलेज जाने के बहाने से आई थीं। होटल का मालिक नहीं मिला। पुलिस ने संचालक के पिता और तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि होटल एआर पैलेस में युवक और युवतियों को घंटे के हिसाब से कमरा दिया जाता है। देहव्यापार भी कराया जा रहा है। होटल के कमरों से नौ युवक और नौ युवतियां पकड़ी गईं। चार कर्मचारी भी पकड़े गए हैं। पुलिस की कार्रवाई से होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। युवक और युवतियों को थाने तक बस में भेजा गया। युवक-युवतियां बालिग हैं सभी को परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं होटल मालिक, संचालक सहित छह के विरुद्घ केस दर्ज कर लिया है। होटल का पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई भी होगी। 
700 रुपये प्रति घंटे में कमरा 
 सीओ लोहामंडी ने बताया कि होटल के रजिस्टर में दो लोगों की एंट्री मिली। होटल के रजिस्टर को जब्त कर लिया है। 28 जनवरी के बाद की एंट्री नहीं थी। वहां शराब की बोतलें भी मिली हैं। युवक-युवतियों को प्रति घंटे 700 रुपये के हिसाब से कमरा दिया गया था। किसी से आईडी भी जमा नहीं कराई थी। युवतियां आसपास के ही कॉलेजों  की छात्राएं थीं और मलपुरा, छत्ता, लोहामंडी, सदर, शाहगंज, जगदीशपुरा के रहने वाली हैं। जिनके परिजनों को बुलाया फिर लिखापढ़ी के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।   
कोई रोने लगी तो किसी ने जोड़े हाथ 
पुलिस के छापे के बाद युवतियां रोने लगीं। महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाया कि थाने लेकर जा रहे हैं। जो पूछा जाए सही से बता देना। होटल में कोई कॉलेज जाने के बहाने आई थीं तो कोई कोचिंग पढ़ने के बहाने। उनका कहना था कि मां-बाप को पता चला तो बहुत डांटेंगे। मगर, पुलिस का कहना था कि बच्चे कहां जा रहे हैं? इस बात की जानकारी परिजनों को भी होनी चाहिए, इसलिए उन्हें बुलाया जा रहा है। उधर, युवकों ने भी पुलिसकर्मियों के हाथ जोड़े। पहले तो अपना नाम-पता गलत बताने लगे। कार्रवाई की बात करने पर सही पता बताया। कहा कि वह दोस्त के साथ यहां आ गए थे। उन्हें नहीं पता था कि पुलिस का छापा पड़ जाएगा। सीओ लोहामंडी ने बताया कि होटल का भवन जगदीशपुरा के नगला अक्खे निवासी अजय चौधरी का है। उन्होंने होटल के संचालन के लिए गांव मघटई निवासी गजेंद्र उर्फ अभिषेक चौधरी को दे रखा है। होटल में दोनों में से कोई नहीं मिला। गजेंद्र के पिता मनवीर होटल के पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए। मनवीर और कर्मचारी देवराज, गोपाल व अनिल को थाने ले आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129