जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्यस्तरीय अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जोधपुर जिले की टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया! जिसमें पल्ली निवासी देवाराम सुथार का बेहतरीन प्रदर्शन के चलते जोधपुर की टीम में चयन हुआ! देवाराम का अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने पर पल्ली प्रथम सरपंच हरकू देवी,पल्ली सरपंच दुर्गाराम भील,पुर्व पल्ली सरपंच मांगीलाल कङवासरा, दुर्गाराम कड़वासरा, जयप्रकाश सारण सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें