हड़ताल की धमकी के बीच परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा
भोपाल। पैट्रोल, गैस के साथ अब बस किराया भी बढाने का एलान कर दिया गया है। सीएम से मुलाकात के बाद परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने यह ऐलान किया कि प्रदेश की बसों का किराया 1 मार्च से बढ़ाया जाएगा। इसके पहले बस ओपरेटरों ने 26 फरवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। जिसके बाद किराया बढ़ाने का एलान कर दिया। अब कुछ जगह पर हड़ताल रद्द कर दी गई है। भोपाल संभाग में कुछ जगह यह एक्षिक हड़ताल होगी। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना में हड़ताल नहीं है। इधर बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि सरकार सितंबर में किराया बढ़ाने पर राजी हुई थी तब से फ़ाइल दबी रही। डीजल खर्च 60 से 90 पहुंच गया। कम से कम 25 प्रतिशत किराया बढ़े तभी काम चलेगा। इधर सरकार ने 15 प्रतिशत किराया बढ़ाने की सोची है हालांकि अंतिम निर्णय अभी होना बाकी है।
बसों की चेकिंग से नाराजगी
इधर सीधी बस कांड के बाद छिड़ी चेकिंग पर शर्मा सहित शिवपुरी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा हम नियमों का पॉलन करते हैं। हम अकारण सताए जा रहे हैं। चालान किया जा रहा है कार्रवाई बन्द हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें