इंदौर। इंदौर के पॉश विजयनगर थाना इलाके के एटम्स स्पा पार्लर से थाईलैंड की 2 युवतियों सहित 12 युवतियों और 11 युवकों को बीती शाम संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। INDORE पुलिस को जानकारी मिली थी कि रसोमा चौराहा स्थित शगुन आकेड बिल्डिंग की दूसरी मंजिल स्थित एटम्स स्पा पार्लर SPA CENTRE पर अवैध SEX RACKET चलाया जा रहा है जिसमें विदेशी युवतियाँ भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच INDORE CRIME BRANCH पुलिस ने महिला पुलिस टीम के साथ छापा मारा तो बात सही निकली। पुलिस सभी से पूछताछ में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें