शिवपुरी। नगर के एक व्यवसायी के यहाँ से 4 फरवरी को 2 लाख रुपयों का बैग उड़ाने वाली गैंग कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। सिंहनिवास पुल के पास डेरा बनाकर रह रहे पकड़े गए आरोपी आस-पास के क्षेत्रों में चोरी करते हैं। मौका पाते ही खेल कर डालते हैं। बता दें कि एसपी राजेश सिंह चन्देल की टीम को लगातार मिल रही सफलता के क्रम में यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। एसपी ने बताया कि शिवपुरी पुलिस द्वारा किराना दुकान से 2 लाख नगदी से भरा बैग चोरी करने वाले एक बाल अपचारी यानि नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर चोरी के 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 70,000 रू नगदी बरामद किये। घटना के अनुसार 4 फरवरी को फरियादी लोडिंग चालक लेकर ठंडी सड़क, शंकर कालोनी स्थित जीआर इंटरप्राईजेज की दुकान पर सामान खरीदने पहुंचा। फरियादी ने अपना 2 लाख रूपये से भरा बैग काउण्टर पर रखा और सैठ से बात करने लगा, फरियादी का ध्यान उस बैग से जैसे ही हटा, इतने में कोई अज्ञात चोर उक्त रूपयों से भरा बैग को चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध 73/21 क्रमांक धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
एसपी ने लिया गंभीरता से
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए इस चोरी की घटना को जल्द से जल्द ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव के नेतृत्व में उक्त आरोपियों की पतारसी करने के प्रयास किये गए।
सीसीटीवी से खुली पोल
विवेचना के दौरान जीआर इंटरप्राईजेज ठंडी सड़क पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिनमें उक्त चोरी की घटना एक लगभग 15-16 साल का नाबालिग बैग कब्जे में करता नजर आया जबकि साथ ही आसपास एक अन्य व्यक्ति की उपस्थिति भी सामने आई, विवेचना के दौरान कण्ट्रोल रूम प्रभारी ब्रजेन्द्र राजपूत की टीम ने सीसीटीव्ही कैमरों की सहायता से कड़ी से कड़ी जोडकर उक्त घटना में सम्मिलित पांच चोरों की पहचान की। आज मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले घेरे गए। आरोपी सिंहनिवास पुल के पास हाईवे रोड़ पर खड़े थे जो चोरी करने के लिए कहीं जाने की फिराक में थे, उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी शिवपुरी द्वारा एक पुलिस टीम बनाकर तत्काल मौके पर रवाना की, पुलिस टीम को वहां तीन लड़के खड़े दिखे जिनका हुलिया उक्त चोरों से मिलता जुलता था, जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची वह पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचकर पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि हम सिंहनिवास पुल के पास डेरा बनाकर रह रहे हैं एवं आस-पास के क्षेत्रों में चोरी करते हैं, उक्त चोरी की घटना को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था, तथा चोरी किए गये पैसे हमने आपस में बांट लिए थे। बाद आरोपियों की निशादेही पर उनके कब्जे से 70000 रू नगद बरामद किये। पकड़े गये तीन आरोपियों में एक बाल अपचारी है।
इनकी सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. राघवेन्द्र सिंह यादव ,कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि ब्रजेन्द्र राजपूत, आर. देवेन्द्र रावत, नरेश यादव, भूपेन्द्र यादव, शरद यादव, रघुवीर पाल, शम्भूदयाल कौरव, मआर. ज्योति शर्मा, कीर्ति मोर्य, आरचा. रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें