पाठक होटल फोरलेन पर भिड़े दोनों ट्रक, एक में मधुमक्खी थी तो दूसरे में थे सिलेंडर
शिवपुरी। ग्वालियर शिवपुरी फोरलेन सतनवाड़ा के पाठक होटल पर 2 ट्रक टकरा गए। आज तड़के दोनों ट्रकों की भिंडन्त हुई। मौके पर 1 की जबकि दूसरे की शिवपुरी में मौत हो गई। मौके पर तत्काल सतनवाड़ा पुलिस और डायल 100 पहुंच गई थी। सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद छारी ने बताया कि एक ट्रक में मधुमक्खी भरी थी जबकि दूसरे में नए खाली सिलेंडर भरे थे। मौके पर एक कि जबकि दूसरे व्यक्ति की शिवपुरी में मौत हो गई। रात को मधुमक्खी उड़ती नहीं हैं इसलिए गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें