मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) गूगल संरक्षण, संम्बर्धन विकास तथा संवहनीय विदोहन पर राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन 20 फरवरी को यूको सेंटर घडिय़ाल केन्द्र मुरैना में प्रात: 10 बजे से आयोजित होगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेशनल मेडीशन प्लान्ट आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. जे.एल.एन. शास्त्री होंगे। अध्यक्षता नेशनल कॉपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर श्री अरूण तोमर करेंगे। सम्मेलन में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मौनी थामस, प्रधान वन संरक्षक पीसी दुबे, वन अनुसंधान केन्द्र जबलपुर के डायरेक्टर डॉ. पीके शुक्ला, मुख्यवन संरक्षक ग्वालियर डॉ. अन्नागिरी सहित 250 से अधिक किसान एवं डाबर बैघनाथ कंपनी दिल्ली के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मार्च माह में गूगल में चीरा लगेगा, वह हितग्राही सही से लगायें और अप्रैल माह में गूगल से बीज हेतु फल तोड़े जायेंगे। वह सही तरीके से तोड़े जाये तथा लघु वन उपज ज्यादा से ज्यादा किसान कैेसे अपनायें और उन की नर्सरी कैसे तैयार करें। इस पर यह कार्यक्रम होगा। सम्मेलन का सुजागृति समाजसेवी संस्था मुरैना आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें