शिवपुरी। मोहिनी पिकअप और अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के शिल्पी कहिये या फिर अंचल को अनेक सिचाई की सौगातें देने वाले पूर्व मंत्री दाऊ हनुमंत सिंह चौहान सदैव हमारे दिलों में हैं। सौम्य, सरल और दूरदृष्टि के लिये ख्यातिनाम दाऊ साहब की स्मृति में 21 फरवरी को 3 किमी संभाग स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विकास नव युवा समिति मनपुरा के बैनरतले संभाग स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता ग्राम सिरसौद चंदेरी रोड पर सुबह 9 बजे होगी। पहला इनाम 3100, दूसरा 2100 , तीसरा 1100 रहेगा। दस नम्बर तक के विजेताओ को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आयोजक मृतुन्जय कुशवाह, समिति अध्यक्ष शंकर कुशवाह, टोडा पिछोर के सरपंच पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सयोजक के अलावा मानसिंह फौजी जिला उपाध्यक्ष कोंग्रेस इस प्रतियोगिता के मुख्य सूत्रधार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें