दतिया। पण्डोखर के सकतपुरा ग्राम के शीतल माता मंदिर से पकड़ा कुख्यात बदमाश कल्ला यादव। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर की बंदूक, एक 32 बोर की पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद। हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मामले में दतिया और झांसी पुलिस को थी कुख्यात बदमाश की तलाश। निचरौली और आस पास के क्षेत्र में आतंक का पर्याय वन चुका था कल्ला। कल्ला के पकड़ने की खबर से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस। एसपी अमन सिंह राठौड़ और एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। कुख्यात बदमाश कल्ला को पकड़ने वाले पण्डोखर थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर और बड़ौनी थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा और पुलिस टीम को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा सम्मान। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने की घोषणा।
कार्यवाही में ये भी रहें शामिल
कोतवाली टीआई रविन्द्र गुर्जर, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रियंका यादव, ASI राजेन्द्र सिंह, ASI अवतार सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिकरवार, राजू गुर्जर, हरिमोहन कुशवाह, महेश कौरव, रविकांत कौरव, पुष्पेन्द्र यादव और रविन्द्र यादव की रही सराहनीय भूमिका।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें