खनियाधाना में सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन के अवसर पर
- जिनेंद्र देव की विशाल शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
खनियांधाना।(सचिन मोदी की रिपोर्ट)
नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में विगत 8 दिनों से चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आज समापन हो गया। इस अवसर पर आज खनियाधाना नगर में जैन समाज द्वारा जिनेंद्र देव की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें स्थानी जैन श्रद्धालुओं के अलावा आसपास की 84 समाज सहित देश के कई नगरों के श्रद्धालु शामिल हुए। पहली बार नगर में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों को दर्शाने वाली 24 पालकियों में श्रीजी विराजमान करके शोभा यात्रा निकाली गई तथा इसके साथ ही रजत विमानों में भगवान की प्रतिमाएं भी विराजमान थीं जिनको श्रद्धालु अपने हाथों से रथ को खींचते हुए चल रहे थे। नगर के बड़ा मंदिर जैन मंदिर से शुरू हुई यह शोभायात्रा सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए करीब 3 किलोमीटर लंबा भ्रमण करते हुए वापस बड़ा मंदिर जी पहुंची जहां पर पहुंचकर आर्यिका 105 विज्ञान मति माताजी के मांगलिक प्रवचनों का लाभ उपस्थित लोगों को मिला तथा सभी प्रतिमाओं का अभिषेक , शांतिधारा , पूजन की क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विजय भैया जी द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर सभी साधर्मियो का सामूहिक भोज विधान के द्रव्य सामग्री प्रदाता परिवार राजेंद्र कुमार ,संजीव कुमार , कपिल चौधरी परिवार द्वारा कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें