शिवपुरी। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम गुजरी रात से 25 रुपये बढ़ा दिये गए। अब सिलेंडर का मूल्य 873 रुपये हो गया। 3 फरवरी को 25 तो 15 फरवरी को भी 50 रुपये बढ़ाये गए थे। यानि ठीक एक महीने के अंदर 100 रुपये सिलेंडर मेंहंगा कर दिया गया है। किचिन का बजट बिगाड़ने वाली यह खबर आई है। वितरकों के अनुसार यह मूल्य व्रद्धि रात 12 बजे अमल में आई जिसके बाद आज से सिलेंडर के 873 रुपये चुकाने होंगे। ईस्वर इंडेन के संचालक राहुल गोयल विक्की ने बताया कि सिलेंडर पर आज से 25 रूपये की मूल्य व्रद्धि हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें