गुना पुलिस को मिली सफलता
कोतवाली पुलिस की तत्परता से फैक्ट्री में चोरी करने वाला गिरोह 2 घंटे में पकड़ा
गुना। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों को गिरफ्त में लेने के लिए दिए गए निर्देशों के परिपालन में गुना कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह को महज 2 घंटे में दबोचने सफलता हासिल की है
10 फरवरी को फरियादी प्रदीप जैन ने कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि उनकी आरसीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री है फैक्ट्री में लंबे समय से पेलेटस की चोरी की जा रही है 10 फरवरी को भी अज्ञात चोर पेलेट्स की चोरी कर ले गए हैं फरियादी कि उक्त रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 162 /21 धारा 454 ,380 का पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए टीआई कोतवाली उमेश मिश्रा ने तुरंत उप निरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया उक्त टीम में आरक्षक प्रवीण दीवान आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी आरक्षक अमित कलावत आरक्षक प्रमेंद्र भदौरिया शामिल थे।
कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली की ईदगाह बाड़ी रोड पर रपटे के पास कोई व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर जा रहा है मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई ने तत्परता दिखाते हुए टीम को रवाना किया मौके पर टीम ने व्यक्ति की घेराबंदी की और पूछताछ की तो पकड़े गए व्यक्ति ने संदिग्ध सामान को फैक्ट्री से चोरी करना बताया पूछताछ करने पर बूढ़े बालाजी निवासी व्यक्ति ने चोरी में आरोन निवासी दो अन्य साथियों का भी होना बताया आरोन निवासी दोनों व्यक्तियों को भी पुलिस टीम ने तुरंत धर दबोचा तीनों व्यक्तियों के कब्जे से फैक्ट्री से चोरी गए पेलेटस को भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 20000 है। चोरी की वारदात में शामिल तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में टीआई कोतवाली उमेश मिश्रा उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल आरक्षक प्रवीण दीवान आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी आरक्षक अमित कलावत आरक्षक प्रमेंद्र भदोरिया आरक्षक भानु रघुवंशी आरक्षक आरक्षक नीलेश रघुवंशी आरक्षक लक्ष्मी नारायण धाकड़ आरक्षक उमेश सैनिक रोहित पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें