शिवपुरी। नगर के वैशाली गार्डन के पास बेश कीमती भूमि के सौदे को लेकर पूर्व एसडीओपी भानु प्रताप सिंह तोमर को धमकाने वाले 4 रसूखदारों पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना 5 फरवरी की है। जब होटल स्टार गोल्ड से सम्बद्ध मोनू भगवती, ख्यातिनाम डॉक्टर सुनील तोमर सहित इदरीश खान व एक गनमैन पूर्व एसडीओपी तोमर के घर गए। कोतवाली टीआई बादाम सिंह ने बताया कि घर मे बैठकर धमकाया जिसे लेकर धारा 451 सहित अन्य धाराओं में चारों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। बता दें कि जमीन कारोबार में इन दिनों नोट बंदी के पहले जैसा उछाल आ गया है। कुछ भु माफिया म्यान से बाहर जाकर कारोबार करने में जुटे हुए हैं। बिना पंजीयत जमीनों की खरीद बिक्री जोरों पर हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें