- ऋषिकेश पावर प्लांट में करने गए हैं काम
- कम्पनी ने दस्तावेज लेकर परिजनों को बुलाया देहरादून
- परिजन हुए चमोली रवाना
शिवपुरी। उत्तराखंड में ग्लेशियर तबाही के दौरान लापता कुछ लोगों में शिवपुरी के 2 बेल्डर भी लापता हो गए हैं। हम उनकी खैरियत की दुआ कर रहे हैं। लेकिन जिस कम्पनी के लिए यह ऋषिकेश पॉवर प्लांट में काम करने गए थे उस कम्पनी ने परिवारजनों को दस्तावेज लेकर देहरादून बुला लिया है जिससे अनहोनी से कैसे भी इंकार नही किया जा सकता! बता दें कि यह दोनों शिवपुरी नरवर के धमकन के रहने वाले बेल्डर हैं जो ऋषिकेश पावर प्लांट के निर्माण में जुटे हुए थे। कल से उनका कोई सुराग न लगने के बाद परिजन फिक्रमंद हो गए। महेंद्र सिंह राजपूत ने सतनवाड़ा थाने में आवेदन देकर बताया कि मेरे मामा के लड़के भानु प्रताप सिकरवार और चचेरा भाई गजेंद्र सिंह पबैया दोनों चमोली के प्लांट में बेल्डर थे। उनके बारे में पता लगाये। इधर देहरादून से कम्पनी के फोन के बाद परिजन चमोली रवाना हो गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड में चमोली अंतर्गत जहाँ कल ग्लेशियर टूटकर तबाही लाया वहीं ऋषिकेश पावर प्लांट तैयार किया जा रहा था। अचानक आये सेलाव में करोड़ो का यह प्लांट बह गया। कई मजूदर भी बहने की खबर मिली। इसलिये इन दोनों को लेकर परिवारजन चिंता में डूब गए। ऋषिकेश पावर प्लांट में 'ओम मेटल कम्पनी' के साथ बतौर बेल्डर भानु प्रताप सिंह सिकरवार और गजेंद्र सिंह पबैया दोनों बेल्डर काम करने गए हुए हैं।
मड़ीखेड़ा डेम भी किया ओम कम्पनी ने तैयार तब आये संपर्क में
बता दें कि दोनों ओम कम्पनी के संपर्क में साल 2008 में तब आए जब ओम कम्पनी ने मड़ीखेड़ा डेम का निर्माण किया। उन्हीने यहां भी बेल्डिंग की थी।
परिजनों का रोकर बुरा हाल
बता दे की कल घटना के बाद ही से परिजन रोकर परेशान थे। आज देहरादून की खबर अच्छी नहीं मिलने से हाल ओर बुरा है। दोनों की शादी होने और छोटे बच्चे भी होने की बात सामने आई। बच्चे उनके साथ नही गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें