शिवपुरी। नगर के तीन महत्वपूर्ण चौराहों पर बिजली कंपनी ने कुछ देर पहले 10 बड़े बिल बकायादारों के नाम के पोस्टर लगवा दिये। इन पोस्टर में जिन लोगों के नाम लिखे हुए हैं उन पर 50 लाख रुपये कंपनी के बकाया हैं। इनके नामो से सुसज्जित पोस्टर आज बिजली कम्पनी ने प्रिंट करवाकर नगर के तीन चौराहों पर सार्वजिनिक कर लगा दिए।
एमएम चौराहे पर ये पोस्टर लगाये गए हैं। बिजली कम्पनी के प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव ने पोस्टर लगाने की पुष्टि की। साथ ही बताया कि इन पर जिन बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक रूप से लिखे हैं उनमें अमित कुमार पुत्र रामचरण गोयल निवासी दत्त साहब का बाड़ा 3 लाख 90 हजार 648 रुपये, कमल सिंह रावत सतेरिया निवासी नवाब साहब रोड पर 5 लाख 15 हजार 662 रुपए, आजाद खान पुत्र गफूर खान निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी पर 3 लाख 88 हजार 726 रुपए, लाल कोठी अंचल गुप्ता पर 3 लाख 22 हजार 778 रुपए, योगेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी गांधी कॉलोनी शिवपुरी पर 6 लाख 73 हजार 586 रुपए, आरके गुप्ता निवासी फिजिकल पर 3 लाख 43 हजार 078 रुपए, दौलत सिंह पुत्र नवरत्न सिंह निवासी ठकुरपुरा पर 10 लाख 64 हजार 349 रुपए, अरविंद सिंह पुत्र प्रतिपाल सिंह निवासी हुसैन टेकरी विष्णु मंदिर पर 3 लाख 14 हजार 190, कपिल निवासी लक्ष्मी निवास के पास 3 लाख 48 हजार 117, अरविंद शर्मा पुत्र रामेश्वर प्रसाद शर्मा नमो नगर पर 6 लाख 90 हजार 260 रुपए का बिल बकाया है।
बड़े बकायेदारों के विरुद्ध यह कार्रवाई महाप्रबंधक पीपी पाराशर के निर्देशन में उप महाप्रबंधक अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में की जा रही है।
अब 10-10 कर सामने आएंगे नाम
इतना ही नहीं करीब डेढ़ करोड़ के अन्य बकायादार करीब 100 उपभोक्ताओं के नाम भी 10- 10 कर सर्वजिनिक करने की तैयारी है। पहला मौका है जब बिजली कम्पनी नाम के पोस्टर नगर के मुख्य चौराहे पर सार्वजनिक कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें