Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिवपुरी पुलिस को चैंलेंज देने वाला अन्तर्राजीय गैंग सरगना 35 हजार का इनामी पारदी गिरफ्त में

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
- हरियाणा, दिल्ली तक कर चुका वारदात
- जब से हुआ बालिग पहली बार चढ़ा एसपी राजेश की टीम के हत्थे
- बदरवास के आभूषण व्यवसायी की चोरी से उठा पर्दा
शिवपुरी। जिले के बदरवास को व्यवसाइयों का गढ़ कहा जाता है। गुना से सटे इस इलाके में पारदी गिरोह जब कभी वारदात अंजाम देता रहा है। इसी बीच 21 जनवरी 2021 की रात नगर के एक आभूषण व्यवसायी के यहां चोरी हुई। सुबह व्यवसायी सड़क पर उतर पड़े। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। एसपी राजेश चन्देल ने बदरवास थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय को निर्देश दिये। इधर एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने रन्नौद थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ओर इंदार प्रभारी उपेंद्र दुबे की टीम गठित की। घटना स्थल से मिले क्लू, सीसीटीवी फुटेज से पारदी गेंग की कारगुजारी का अंदेशा हुआ। 10 हजार का इनाम घोषित किया। फिर बदरवास थाना प्रभारी उमेश और रन्नौद थाना प्रभारी अनिल दोनों गुना पहुंचे। यहां पम्प व्यवसायी बनकर टोह ली। मुखबिर सक्रिय किये तो पता चला कि पारदी गिरोह देश भर में सक्रिय है। जिसका सरगना दिल्ली, हरियाणा तक अपराध कर चुका है। हत्या के किसी मामले में भी वांटेड है। अलग अलग घटनाओं में 35 हजार का इनामी भी है। पुख्ता खबर पर जब पुलिस गिरोह की घेराबंदी की प्लानिंग में जुटी तभी पकड़े गए गैंगस्टर ने शिवपुरी पुलिस को चेलेंज किया कि दम है तो पकड़कर दिखाओ। यहां तक कि वह फिर बदरवास इलाके में घटना कारित करने आया तभी चेलेंज स्वीकारे बैठी एसपी राजेश सिंह चन्देल की टीम ने उसे दबोच लिया। जिसके पास से पिस्टल व चोरी की बाइक भी मिली। बताया जा रहा है कि गेंग सरगना शातिर अपराधी है। जब से बालिग हुआ पहली बार शिवपुरी पुलिस का मेहमान बना है। 
इस तरह खुला राज
एसपी राजेश सिंह चंदेल एवम एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया ने बताया कि उक्त घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपी के विरूध्द 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। गठित टीमों द्वारा चोरी के संबंध में लगातार प्रयास करने पर पारदियों की गैंग द्वारा उक्त घटना घटित करने की सूचना प्राप्त हुई। 3 फरवरी को पारदी गेंग की क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना पर दौराने इलाका गस्त व चैकिंग में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बदरवास उनि. ,थाना प्रभारी रन्नोद एवं थाना प्रभारी इंदार एवं उनि रामवीर सिंह द्वारा दोबारा चोरी करने की नीयत से बदरवास में आये चोरों की घेराबन्दी की, घुरवार पुल के पास से चोरों की गेंग पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुई। गैंग में से एक व्यक्ति जो थाना धरनावदा जिला गुना का रहने वाला है उसे घेराबन्दी कर पकड लिया, जिसके पास से 1 पिस्टल, 32 बोर व 3 जिंदा राउण्ड व लुकवासा से चुराई एक बाइक जब्त की। आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि वह अपने 7 साथियों के साथ 21 जनवरी 2021 को बदरवास में सुनार की दुकान पर आया था। शटर तोड़कर चोरी की। जिसके कब्जे से हिस्से में आईं 4 चूडियां बरामद की गई। उक्त गिरफ्तार आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर जिला गुना से भी कई गम्भीर प्रकरणों में फरार होना व अलग-अलग अपराधों में 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित होना पाया गया। इस तरह आरोपी गुना, शिवपुरी जिले से 35000 रूपये का वाछिंत दुर्दांत अपराधी है। जिसके ऊपर 14 अपराध थाना धरनावदा में पूर्व से पंजीबध्द है। आरोपी दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्रों मे भी कई गम्भीर घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जहां से ईनामी होने व फरार होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है, रिकार्ड एकत्रित किया जा रहा है। उक्त आरोपी को पकडने में एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी बदरवास उनि. उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अनिल रघुवंशी, थाना प्रभारी इंदार उनि. उपेन्द्र दुबे, उप निरी. रामवीरसिंह (जिला आगरमालवा), उप निरी. बीएम कुशवाह, आरक्षक युधिष्ठर रघुंवशी, सुरेन्द्रराय, शैतानसिंह, निर्मल बारेला, महेश पटेलिया एवं सैनिक मनोज परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129