शिवपुरी। 35 बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे एटीसी कैंप के पांचवे और अंतिम दिन बटालियन के स्टाफ सीएचएम अरविंद सूबेदार कुलविंदर तथा लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना ने सभी कैडेट्स को करेरा स्थित आईटीबीपी फायरिंग रेंज में जाकर एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग करवाई। फायरिंग के दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स अत्यंत खुश हुए तथा फायरिंग के सभी नियम व तरीके सीखे इस दौरान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया के एनसीसी कैडेट भी फायरिंग में उपस्थित रहे इस हेतु बटालियन में आइटीबीपी करेरा से फायरिंग रेंज की अनुमति प्राप्त की थी फायरिंग के उपरांत सभी कैडेट्स वापस कैंप एरिया में पहुंचे सायंकाल के सत्र में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह द्वारा क्लोजिंग सेरेमनी के अंतर्गत कैडेटों से कैंप के अनुभव साझा किए तथा कैडेटों को सी परीक्षा हेतु उपयोगी टिप्स भी दिए। कैडेटों की मांग पर बटालियन के कमान अधिकारी ने सी परीक्षा हेतु विशेष कक्षाएं बटालियन में लगवाने हेतु आश्वस्त भी किया इसके उपरांत सभी एनसीसी कैडेट्स को नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलवाई गई तथा शपथ उपरांत इस पांच दिवसीय एटीसी कैंप का विधिवत समापन किया गया समापन के अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी के साथ-साथ बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट सूबेदार कुलविंदर सीएचएम अरविंद सीएचएम मुथप्पा बीएचएम लखबीर सिंह तथा बटालियन का सिविल स्टाफ लेखापाल राजेंद्र रजक आशीष अली तथा नरेंद्र बसैया भी उपस्थित रहे जिन्होंने कैंप संचालन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। यह कैंप दिनांक 14 फरवरी से प्रारंभ हुआ था तथा इस पांच दिवसीय कैंप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के बी तथा सी परीक्षा वाले एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे थे बी परीक्षा वाले एनसीसी कैडेट्स के लिए यह कैंप तीन दिवसीय था तथा सी परीक्षा वाले कैडेट्स के लिए यह कैंप पांच दिवसीय था इस कैंप का प्रमुख उद्देश्य कैडेटों को बी तथा सी परीक्षा की तैयारी करवाना था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें