स्व. वैध श्री गोकुल प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में भौंती कस्बे में चतुर्थ नेत्र शिविर हुआ संपन्न
भौंती। कस्बे में स्व. वैध श्री गोकुल प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में अग्रवाल परिवार द्वारा निःशुल्क चतुर्थ नेत्र शिविर का आयोजन बीते रोज नाथूराम गुप्ता अध्यक्ष गहोई वैश्य समाज भौंती द्बारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। रमेश चंद्र अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि लॉयंस हॉस्पिटल गुना से आये चिकित्सको द्वारा 347 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें से 107 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु लॉयंस हॉस्पिटल गुना ले जाया गया। समस्त मरीजों को भोजन, आवास, लैंस, दबाईयाँ व चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। आगामी नेत्र शिविर 21 फरवरी 2021 को पुनः आयोजित किया जाएगा। इस नेत्र शिविर में शोशल डिस्टेंस व कोरोना गाइडलाइंस का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें