बहु ने कहा पुलिस से दहेज की मांग पूरी नहीं की तो किया अप्राकृतिक कृत्य
शिवपुरी। नगर की आवोहवा खराब चल रही है। अनबन, मनमुटाव, दहेज, कमजोरी और भी न जाने कितने रंग ढंग बिगड़ने से नव दंपति साथ नहीं रह पा रहे। इसी तरह की एक अनबन का मामला सामने आया है। जिसे लेकर नगर के एक ख्यातिनाम व्यवसायी पर उसी परिवार की बहू ने संगीन आरोप जड़े हैं। उसने दहेज की मांग पूरी न किये जाने पर अप्राकृतिक कृत्य पति द्वारा किये जाने की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामला कोतवाली अन्तर्गत माधव चोक इलाके का है। यहां श्रीनिवास कॉम्पलेक्स के गोयल परिवार की बहू ने अपने पति पर आप्राकृतिक कृत्य का आरोप जड़ा है तो वहीं ससुरालियों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार गोयल बहू ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी शादी 7 जुलाई 2018 को अंकुर पुत्र रघुवरदास गोयल निवासी श्रीनिवास कॉम्पलेक्स माधवचौक के साथ हुई थी। शादी के बाद सब ठीक रहा उसके बाद आरोपी ससुर रघुवर दास गोयल, सास मिथलेश गोयल और पति अंकुर गोयल उससे 5 लाख रूपए दहेज में लाने की मांग करने लगे। पीडिता ने दहेज लाने में असमर्थता दिखाई तो आरोपी पति ने हैवानियत दिखाते हुए अपनी ही पत्नि के साथ आप्राकृतिक कृत्य कर डाला। तब पीडिता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में धारा 377, 498, 3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें