दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी। जिसमें 10वीं की परीक्षा 7 जून और 12वीं की परीक्षा 11 जून तक जारी रहेंगीं। बता दें कि करीब ढाई महीने की देरी से शुरू हो रही यह परीक्षा पिछले साल 15 फरवरी से शुरू हो गई थीं और 45 दिनों में हुईं जबकि 2021 में 39 दिन में परीक्षा होनी है।
दोनों ही कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से शुरू होंगी रिजल्ट 15 जुलाई तक आ जाएगा। 12वीं की परीक्षा कम दिनों में खत्म करने के लिए परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। दूसरी शिफ्ट में उन विषयों की परीक्षा ली जाएगी, जिन्हें विदेश स्थित CBSE स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता। पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक पेपर होंगे। सुबह की शिफ्ट में आंसर बुक 10 से 10:15 बजे के मध्य और दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से 2:15 बजे के बीच आंसर बुक दी जाएगी। इसके बाद प्रशन पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में 33% इंटरनल च्वाइस प्रश्न होंगे। इस बार MCQ यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन ज्यादा पूछे जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में ऐसे सवालों की संख्या हर साल 10% बढ़ाने का नोटिस जारी किया था।
-
10वीं के पेपर 4 मई को लैंग्वेज से शुरू होंगे। आखिरी पेपर 7 जून को कम्प्यूटर एप्लीकेशंस का होगा। 10वीं के पेपर 4 मई को इंग्लिेश पेपर के साथ शुरू होंगे। आंत्रप्रेन्योरशिप, बायाटेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी साइंस, ब्यूटी एंड वेलनेस और एग्रीकल्चर जैसे सब्जेक्ट्स के साथ 11 जून को परीक्षा खत्म होगी।
इस तरह देखिये टाइम टेबल
टाइम टेबल के लिए अधिकृत वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
यहां अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें