- सुबह 2 की तो शाम तक संख्या हुई 4
शिवपुरी। उत्तराखंड ग्लेशियर तबाही में शिवपुरी जिले के लापता युवकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। सुबह धमकन के भानु प्रताप और गजेंद्र ने सतनवाड़ा पुलिस को जानकारी दी थी जबकि अब 2 और लापता लोगों के परिजनों ने नरवर थाने में सूचना दे दी है। कम्पनी ने परिजनों को उत्तराखंड बुलाया है। भानू प्रताप, गजेंद्र पवैया ,सोनू लोधी, राकेश लोधी कुल 4 लोग पावर प्लांट में बेल्डिंग के कार्य के लिए चमोली गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें