Responsive Ad Slot

Latest

latest

'श्रीपति' के 'एसबीआई खाते से' 'उड़ा दिये 40 हजार', एसपी, टीआई, बैंक से 'की शिकायत'

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
- ऑनलाइन ठगी के लोग हो रहे शिकार
कोलारस। ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड की बाढ़ आई हुई है। लोग भारी परेशानी में हैं। इसी बीच 22 फरवरी को श्रीपति लक्ष्मी नरसिंह गौड़ पुत्र गोपाल कृष्ण गौड़ निवासी कोलारस के एसबीआई बैंक खाते से किसी ने 40 हजार उड़ा डाले। श्रीपति के अनुसार उनके खाते से 10-10 हजार कर 40000 की राशि निकाल ली गई। उनके मोबाईल पर जब संदेश मिला तो होश उड़ गए लेकिन खुद को संभालने के बाद उन्होंने तत्काल बैंक शाखा जाकर अकाउंट पर निकासी रोक लगवाई। उन्होंने इस ठगी को लेकर एसपी राजेश सिंह, टीआई संजय मिश्रा, बैंक मैनजर से गुहार लगाकर राशि वापिस दिलाने की मांग की।
न कार्ड बदला, न कोई भूल
 उनका यह भी कहना है कि उन्होंने कोई भूल भी नहीं की। न तो किसी से कोई बात हुई। न कार्ड बदला फिर भी खाते से किस तरह यह राशि उड़ाई गई उन्हें पता नहीं। 
आरबीआई को दें जानकारी
मामा का धमाका डॉट कॉम की तरफ से लोगों को सलाह दी जाती है कि बैंक से इस तरह राशि उड़ाने की जानकारी निर्धारित समय के अंदर आरबीआई को दें। 
जिओ, एसबीआई रोज करती अलर्ट
बता दें कि लगातार हो रही ठगी से होशियार लोग भी 'टोपी पहन' रहे हैं। उनकी चतुराई को भी ठग आईना दिखाने से बाज नही आते। जिओ कम्पनी भी अपने ग्राहकों को संदेश भेज रही है कि 'धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें। जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी / केवाईसी (KYC) डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ़्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो।  अज्ञात / संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न दें ।  सुरक्षित रहें ।  टीम जियो।'

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129