बदरवास। नगर के वार्ड 5 में पानी एक जगह जमा होकर रह गया था। जिससे बदबू के साथ मछर पनपने का अंदेशा था।
यह देखते हुए नगर परिषद बदरवास के सीएमओ सौरभ गौड़ ने हिटेची मौके पर भेजकर पानी व्यवस्थित निकलने का रास्ता बनवाया वहीं पम्प चलाकर पानी को एक जगह जमा नहीं होने दिया। लोगों ने सीएमओ गौड़ को थैंक्यू बोला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें