दिल्ली। ग्वालियर हवाई अड्डा के नये टर्मिनल के लिये 50 करोड़ की राशि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिन्धिया की मांग पर मंजूर कर दी गई है। साथ कि ग्वालियर मुम्बई सप्ताह में तीन दिन उड़ान के साथ पूना के लिए भी जल्द उड़ान शुरू हो सकती है। बता दें कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरदीप पुरी केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाक़ात की। ग्वालियर हवाई अड्डा पर नया टर्मिनल बनवाने व ग्वालियर से मुंबई व पूना के लिए हवाई यात्रा शुरू कराने के लिए मुलाक़ात की गई। इन दोनो माँगो के सम्बंध में सिंधिया ने केंद्रीय विमानन मंत्री को 10 फ़रवरी व 16 फ़रवरी को क्रमशः पत्र भी लिखे थे। आज की मुलाकात के दौरान हरदीप पुरी केंद्रीय विमानन मंत्री ने सिंधिया की माँग पर, उनके समक्ष ही मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को बुलाकर इन दोनो माँगो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, नया हवाई अड्डा टर्मिनल बनाने के लिए 50 करोड़ की राशि मंज़ूर कर दी है व ग्वालियर से मुंबई के लिए सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा शीघ्र शुरू करने के आदेश भी दे दिए हैं। पूना के लिए भी हवाई यात्रा शुरू कराने का आश्वासन दिया है। सिंधिया ने ग्वालियर क्षेत्र की जनता की तरफ़ से हरदीप पुरी को उपरोक्त दोनो माँगो पर त्वरित कार्यवाही की लिए आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें