शिवपुरी। जिला एमच्योर एथलीट्स एसोसिएशन द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सहयोग से जिले में दो दिवसीय 55वीं राज्य स्तरीय एथलीट्स प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी को फिजिकल कॉलेज के प्रांगण में कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से चयनित बालक-बालिकाएं प्रतिभागी रहेंगे। यह प्रतियोगिता शिवपुरी जिले में स्थित फिजिकल कॉलेज में सुबह 6 बजे से आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला एमच्योर एथलीट्स द्वारा कराया जा रहा है। जिला एमच्योर एथलीट्स द्वारा के सचिव संजय शर्मा ने बताया कि जिले में इस तरह की यह पहली प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता राकेश पांडे, पवन शर्मा, मृदुल शर्मा के सानिध्य में संपन्न की जाएगी। इस प्रतियोगिता के सभी सदस्यों का योगदान रहेगा। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की अध्यक्ष श्री अमानत खान, सचिव मुरली जी एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी संभागीय एम.के.धौलपुरी, शिक्षा विभाग के डी.एफ.ओ. महेंद्र तोमर एवं फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री मकवाना का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें