Responsive Ad Slot

Latest

latest

दतिया एसडीओपी अग्रवाल की कार्रवाई, 70720 रूपये नगद, 8 बाइक, 8 मोबाईल सहित 1 अल्टो कार जब्त

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
ग्राम देवपुरा से 8 जुआरी जुआ खेलते पकडे  
दतिया। अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा अवैध जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे धऱपकड अभियान के तहत  कमल सिह मौर्य अति. पुलिस अधीक्षक दतिया के कुशल मार्गदर्शन मे एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल की टीम को ग्राम देवपुरा बीहड मे खेले जा रहे जुआ को पकडने मे सफलता प्राप्त हुई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुकेटा वा देवपुरा के निकट खेत मे कुछ लोग रूपये पैसो, वाहनो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहै है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी   सुमित अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि उक्त जुए पर कार्यवाही करे  जिसके परिपालन मे एसडीओपी  दतिया मय फोर्स के ग्राम सिधवारी मोड़ पहुंचे। हमराह मे थाना प्रभारी धीरपुरा आशुतोष शर्मा को मय फोर्स लिया और रवाना होकर ग्राम देवपुरा पहुंचे।खेत मे झाडियो के पीछे छिपकर देखा तो कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे। सूचना पर पूर्ण इत्मिनान होने पर हमराही फोर्स की मदद से जुआ खेलते व्यक्तियो के पकडा नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम शिवम पुत्र सुल्तान सिंह यादव उम्र 20 साल नि देवपुरा, कपिल पुत्र श्रीराम केवट उम्र 37 साल नि. पण्डोखर, नरेन्द्र पुत्र प्रभुदयाल यादव उम्र 33 साल नि मुरगुंवा, हरीसिंह पुत्र वलराम कमरिया उम्र 28 साल नि. मुरगुंवा, शरद पुत्र वीरसिंह कमरिया उम्र 37 साल नि मुरगुवा थाना इन्दरगढ, कोमल पुत्र नाथूराम धाकङ उम्र 40 साल नि. पङरी थाना इन्दरगढ, सन्तोष पुत्र गुलाब कमरिया उम्र 30 साल नि. जुझारपुर, रामू पुत्र प्रभुदयाल यादव उम्र 25 साल नि. कामद थाना इन्दरगढ का होना बताये जिनके सामने फड से 70720 रूपये नगद व 8 मोटर साईकिले, एक अल्टो कार कीमती 250000 रूपये व एक ताश की गड्डी जव्त की, 3 लोग बीहड का फायदा उठाकर भाग गये। जामा तलाशी मे उक्त जुआरियो के कब्जे से 6 बडे मोबाईल व 2 छोट मोबाईल जव्त किये उक्त कार्यवाही मे निम्न लोगो की सराहनीय भूमिका रही। सुमित अग्रवाल एसडीओपी दतिया, उनि आशुतोष  शर्मा थाना प्रभारी थाना धीरपुरा, उनि नीरज कुमार पुलिस लाईन दतिया, उनि संजेश भदौरिया थाना सिविल लाईन दतिया, आर. 258 जितेन्द्र, आर 227 प्रताप सिह आऱ 112 योगेन्द्र ,आर. 359 किसन कांत नरवरिया , आर 857 मुकेश यादव, 955 दीपक कुमार, 853 मुकेश कुशवाह, 940 अनिल राठौर, 138 अनिल कुमार, 833 दीपक भण्डारी, आर. 643 कमलदीप राय ,आर. 355  केशव लिटौरिया ,आर. 626 विवेक शर्मा , आर. 485 बान सिह  आर. दीपेश गुप्ता शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129