मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे द्वारा पूरे मुरैना जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब के विरूद्ध अभियान को लेकर विगत दिवस पोरसा पुलिस द्वारा 75 बल्क लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की जो कि हाथ भट््टी ओपी द्वारा तेयार की गई थी। उक्त शराब की कीमत 75000 बताई गई है।
जानकारी के अनुसार पोर थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरनाम सिंह के खेत ग्राम करके का पुरा में अवैध कच्ची शराब तस्करी हतु रखी हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा टीम गठित करके सिरनाम सिंह के खेत ग्राम करके पुरा पहुंचकर वहां दबिश दी। पुलिस दबिश में एक व्यक्ति नीले ड्रम को खेत में गाड रहा था जो पुलिस देखकर भागने लगा। उक्त व्यक्ति को पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करके पकड लिया और उसके कब्जे से दो छोटे प्लास्टिक के नीले ड्रम जिनमें हाथ भट््टी की बनी 75 बल्क लीटर अवैध ओपी शराब कीमत 75000 रूपये की जप्त की। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना पोरसा से थाना प्रभारी अतुल सिंह, धर्मेन्द्र मालवीय, शिवम चौहान, राजेश कुशवाह, अनिल दोहरे, गजेन्द्र लोधी, रविन्द्र बसैया, नरेन्द्र सिंह, लोकेश राजावत, सोनू यादव, रवि यादव, धर्मेन्द्र खत्री, आर राहुल पटेल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें